स्पर्धा में जापान ने पहला मैच हारने के बाद जुन मिजुतानी ने विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शु शिन को हराकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। रियो में चीन की यह पहली हार थी। मिजुतानी ने शू के खिलाफ अब तक लगभग 50 मुकाबले खेले हैं और उनकी यह पहली जीत है।