मंगलवार को इसी कोर्ट पर हैंडबॉल के ग्रुप मुकाबले होने थे जिसके कारण जल्दी जल्दी इस फ्लोर को बिछाने का काम किया गया। रियो खेलों के प्रवक्ता मारियो एंद्राडा ने कहा, हमने एक ही रात में हैंडबॉल कोर्ट के फ्लोर को बदला और हम इससे खुश हैं। देश में खराब आर्थिक हालात के चलते आयोजकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)