बोम्बायला ने बेलडॉफ के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीत लिये। बोम्बायला ने पहला सेट 24-27 से गंवाया लेकिन उसके बाद उन्होंने सटीक निशाने साधते हुए अगले तीन सेट 28-24,27-23 और 26-24 से जीत लिये।
दूसरे सेट में बोम्बायला ने 10, 9 और 9 तथा तीसरे सेट में 9, 9, 9 के निशाने साधे। चौथे सेट में उन्होंने 9, 9 और 8 के स्कोर किये। आस्ट्रिया की बेलडॉफ पहले सेट के प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाईं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बोम्बायला ने अगले मैच में ताइपे की चिया को 27-24, 27-24, 26-27 और 28-26 से हराया। भारतीय तीरंदाज ने चारों सेट में एक-एक बार टेन मारा। चिया ने हालांकि तीसरे सेट में लगातार दो टेन मारकर इस सेट को 27-26 से जीता लेकिन बोम्बायला ने चौथे सेट में 10, 9 और 9 के स्कोर कर यह सेट 28-26 से जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।