भारतीय भारोत्तोलक ने स्नैच में पहले प्रयास में 143 किग्रा और दूसरे प्रयास में 148 किग्रा वजन उठाया लेकिन वह आखिरी लिफ्ट में 153 किग्रा वजन नहीं उठा सके। क्लीन एंड जर्क में सतीश ने पहले प्रयास में 176 ग्राम और दूसरे प्रयास में 181 किग्रा वजन उठाया। तीसरे प्रयास में वह 186 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे और मुकाबले से बाहर हो गए।