भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक एम. श्याम सुंदर ने कहा कि सुधा सिंह यहां 20 अगस्त को बेंगलुरू पहुंची थी, तब उन्हें बुखार और शरीर में दर्द था। उन्हें उसी दिन यहां के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस एथलीट के जीका वायरस से पीड़ित होने का संदेह है और उनका उपचार चल रहा है। सुधा ने रियो में स्टीपलचेज स्पर्धा में हिस्सा लिया था।