रियो ओलंपिक में भारत ने अर्जेंटीना को सात साल बाद हराया

मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (23:10 IST)
रियो डी जेनेरियो। भारत ने आखिरी 12 मिनटों में अर्जेंटीना के लगातार हमलों की झड़ी पर अपने किले का बखूबी बचाव करते हुए मंगलवार को रियो ओलंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का पूल-बी मुकाबला 2-1 से जीत लिया।
भारत ने 35वें मिनट तक 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन अर्जेंटीना ने 49वें मिनट में अपना पहला गोल करने के बाद अगले छ: मिनट तक भारतीय डिफेंस को लगातार हमलों से झकझोर दिया।
 
ऐसा लग रहा था कि कहीं अर्जेंटीना जर्मनी वाली कहानी न दोहरा दे लेकिन कप्तान एवं गोलकीपर  पीआर श्रीजेश तथा डिफेंडरों ने निर्णायक मौकों पर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को ओलंपिक की  दूसरी जीत दिला दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें