ओलंपिक में कड़ी सुरक्षा से दर्शकों को परेशानी

शनिवार, 6 अगस्त 2016 (18:35 IST)
रियो डि जेनेरियो। ब्राजील में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 31वें ओलंपिक खेलों की शानदार शुरुआत तो हो गई, लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से वहां गए दर्शकों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।            
करीब 50 हजार दर्शक माराकाना स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साक्षी बने, लेकिन उन्हें दो घंटे से भी अधिक समय तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। घरेलू प्रदर्शनकारियों और वैश्विक आतंकवाद के मद्देनजर रियो ओलंपिक में तकरीबन 85 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है जिनकी संख्या 2012 के लंदन ओलंपिक से दोगुनी है।
           
रियो ओलंपिक के बजट में अनुमानत: 12 अरब डॉलर का खर्च आएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले से ही आर्थिक मंदी और राजनीतिक संकट झेल रहे ब्राजील को आर्थिक रूप से और भी कमजोर कर देगा। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें