18 वर्षीय अदिति अपने दो राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद संयुक्त सातवें स्थान पर संतोषजनक स्थिति में थीं जिसके बाद उनसे पदक उम्मीद काफी बढ़ गई थी लेकिन वे तीसरे राउंड में लय से भटक गईं और आठ ओवर 79 का खराब कार्ड खेल बैठीं। अदिति तीसरे राउंड के बाद संयुक्त 31वें स्थान पर खिसक गईं। शनिवार को चौथे और आखिरी राउंड में अदिति ने पांच ओवर 76 का एक और खराब कार्ड खेला।