रियो डि जेनेरियो। नेमार ने ओलंपिक इतिहास के सबसे तेज गोल सहित दो गोल दागकर ब्राजील को पुरुष फुटबॉल के फाइनल में पहुंचा दिया। ब्राजील ने रियो के प्रसिद्ध मराकाना स्टेडियम में 6-0 से होंडुरास को हराकर स्वर्ण पदक की अपनी उम्मीदें कायम रखीं। ब्राजील अब फाइनल में जर्मनी या नाइजीरिया से भिड़ेगा।