अस्पताल के कार्यकारी निर्देशक राम नारायण ने बताया कि उनके दाहिने घुटने के जोड़ों के बीच चोट आई थी। उनके घुटने की चकरी से छोटा सा हड्डी का टुकड़ा टूटकर अलग हो गया था। इसके कारण उन्हें काफी दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा कि साइना की सर्जरी सुबह की गई जो सफल रही और अब वे अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।