मुक्केबाजी देखने 'रियो' पहुंचे मुक्‍केबाज मेवेदर

रविवार, 14 अगस्त 2016 (17:41 IST)
रियो डि जेनेरियो। अमेरिका के अजेय मुक्केबाजी स्टार फ्लायड मेवेदर ने यहां रियो ओलंपिक के मुक्केबाजी परिसर में पहुंचकर सभी को सुखद सरप्राइज दिया।
पिछले साल 49-0 के रिकॉर्ड के बाद खेल को अलविदा कहने वाले मेवेदर अचानक दोपहर के सत्र में दिखे। उन्होंने ट्वीट किया कि रियो डि जेनेरियो की कला और संस्कृति को समझ रहा हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें