विशाल शोभायात्रा में सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद और माता-पिता भी रहेंगे। पूरे रास्ते में ड्रम बीट संगीत और आतिशबाजी की भी तैयारी की गई है। सिंधु की यह शोभायात्रा सीधे लालबहादुर इंडोर स्टेडियम में पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य चैंपियन का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री पुरस्कार राशि का चेक उसी समय या फिर बाद में कोई कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान कर सकते हैं।
इस आधिकारिक कार्यक्रम के बाद विश्व चैंपियनशिप में 2 बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु गाचीबावली स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी (पीजीडीए) जाएंगी, जहां पर वे साथी खिलाड़ियों और मीडिया से रूबरू होंगी। इस दौरान कई हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है। (वार्ता)