विवादों से घिरा 'रियो ओलंपिक' शुक्रवार से शुरू

गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (18:39 IST)
ओलंपिक खेलों के इतिहास के सबसे ज्यादा संकट से घिरा महासमर शुक्रवार को यहां शुरू हो जाएगा, जिससे आयोजकों को सात साल की बाधाओं भरी तैयारियों का अंत होने की उम्मीद है।
 
दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलंपिक का आयोजन हो रहा है और महान फुटबॉलर पेले द्वारा शुक्रवार को ओलंपिक उद्घाटन समारोह में रियो के माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित की जाएगी।
 
ओलंपिक प्रमुख उम्मीद करेंगे कि यह उद्घाटन समारोह नैसर्गिक खूबसूरती में 17 दिन तक चलने वाले उत्सव की अच्छी शुरुआत करेगा। हालांकि जमैका के 'स्प्रिंट किंग' उसेन बोल्ट सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे।
 
जब 2009 में रियो ने खेलों की मेजबानी हासिल की थी तो ब्राजील को उम्मीद नहीं थी कि उसे आर्थिक मंदी के दौर, बेरोजगारी और मच्छरों से होने वाले जीका वायरस, राजनीतिक संकट, बुनियादी ढांचे में रुकावट जैसी बाधाओं से जूझना होगा, जिसके बाद राष्ट्रपति दिल्मा रूसेफ पर महाभियोग चला दिया गया। इन सबने रियो की 2016 ओलंपिक की मेजबानी की खुशी को खत्म कर दिया।
 
आज तक ओलंपिक की सबसे पंसदीदा स्पर्धा पुरुष वर्ग में 100 मीटर फाइनल के 10 लाख से ज्यादा टिकट यानी कुल टिकटों के 20 प्रतिशत बिक नहीं सके हैं।
 
डॉकयार्ड के एक कर्मचारी कालरेस रोबर्ट ने कहा, एक तरह से ओलंपिक ब्राजील के लिए अच्छे हैं जिससे हमें विकास करने में मदद मिली लेकिन देश बहुत दुखी है, हिंसा और बेराजगारी से भरा हुआ है। उन्होंने बताया, आप अस्पताल में जाओगे तो आपको डॉक्टर या दवाई नहीं मिलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें