जब 'गोताखोरी पूल' में अचानक हरा हो गया पानी...

बुधवार, 10 अगस्त 2016 (17:06 IST)
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक की गोताखोरी स्पर्धा के अधिकारी उस समय सिर धुनते रह गए, जब पूल का पानी रातोंरात हरा हो गया।
महिलाओं की 10 मीटर लयबद्ध गोताखोरी में खिलाड़ियों को गहरे हरे पानी में कूदना पड़ा जबकि पास में वॉटरपोलो के पूल में पानी हल्का नीला था।
 
वेन्यू के मीडिया मैनेजर सिमोन लैंगफोर्ड ने कहा कि मारिया लेंक एक्वाटिक्स सेंटर के गोताखोरी पूल के पानी का टेस्ट कराया गया और इससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है। हम हालात की जांच कर रहे हैं लेकिन हमें खुशी है कि प्रतिस्पर्धा सफलतापूर्वक खत्म हो गई। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें