रियो में 200 रूसी एथलीटों का हुआ डोप टेस्ट

रविवार, 7 अगस्त 2016 (19:27 IST)
रियो डि जेनेरियो। ब्राजील की मेजबानी में हो रहे रियो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे रूस के लगभग 200 एथलीटों का डोप टेस्ट किया गया है। 
यह जानकारी रूसी ओलंपिक दल के अध्यक्ष इगोर कोझिकोव ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि रियो में रूस के 200 खिलाड़ियों का डोप टेस्ट लिया गया है। कोझिकोव ने कहा कि 31वें ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने आए 75 फीसदी रूसी खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया गया। रियो ओलंपिक में रूस के कुल 279 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
 
सोच्ची शीतकालीन खेलों के दौरान रूसी खिलाड़ियों पर लगे डोपिंग के आरोपों और रूसी अधिकारियों पर लगे डोप टेस्ट से छेड़छाड़ के आरोपों की जांच पर विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा गठित माक्लारेन के अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट 18 जुलाई को सार्वजनिक हुई। 
 
रिपोर्ट में कहा गया था कि रूस के खेल मंत्रालय और रूस की राष्ट्रीय टीमों के प्रशिक्षण केंद्रों तथा संघीय सुरक्षा सेवाओं ने रूसी खेलों में डोपिंग के मामलों को दबाने का काम किया। रिपोर्ट आने के बाद वाडा ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति और सभी अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों से रूसी खिलाड़ियों को सभी अंतरराष्ट्रीय खेलों से प्रतिबंधित किए जाने की सिफारिश की थी। 
 
वाडा की जांच समिति ने अपनी जांच के दौरान पाया था कि रूस में 2012 से 2015 के बीच 30 खेलों के 643 खिलाड़ियों के डोप टेस्ट पॉजीटिव पाए गए थे। रूस में डोपिंग के इन व्यापक मामलों का खुलासा होने के बाद रियो ओलंपिक में रूस पर पूर्ण प्रतिबंध का खतरा मंडराने लगा था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें