भारत को चौरसिया और लाहिड़ी से उम्मीद थी लेकिन वे क्रमश: 50वें और 57वें स्थान पर रहे। चौरसिया ने पहले 3 दौर में 71, 71 और 69 का कार्ड खेला था, लेकिन अंतिम दौर में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने 7 ओवर 78 का कार्ड खेला जिससे वे 28 स्थान से संयुक्त 50वें स्थान पर खिसक गए। लाहिड़ी ने अंतिम राउंड में कुछ सुधार करते हुए 1 ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे वे 57वें स्थान पर बने रहे। (भाषा)