इससे पहले चीन की हू झिहुई को पदक की दावेदार माना जा रहा था जिन्होंने अप्रैल में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 210 किग्रा वजन उठाया था। लेकिन इस वर्ग में केवल चार एथलीटों को प्रवेश की अनुमति थी जिसके कारण उन्हें गत सप्ताह साओ पाउलो में ओलंपिक की ट्रेनिंग के दौरान ही घर भेज दिया गया था।