रियो ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थल

ब्राजील के सबसे खूबसूरत शहर रियो डी जेनेरियो में शुक्रवार से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है। रियो ओलंपिक के गेम्स कराने के लिए चार प्रमुख जगहें निश्चित की गई हैं। डियोडोरू, बारा, कोपाकबाना और माराकाना में अलग-अलग में ये गेम्स आयोजित होंगे। माराकाना के मशहूर फुटबॉल स्टेडियम से ओलंपिक का उद्घाटन होगा। इसी स्टेडियम में ओलंपिक का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। 
वॉलीबॉल का आयोजन छोटे स्टेडियम माराकैनाज़ीन्यू में होगा। तीरंदाजी और मैराथन का आयोजन सामबोडरुमू में होगा जहां रियो डी जेनेरियो का मशहूर कार्निवाल सम्पन्न होता है। जिम्नास्टिक का आयोजन रियो ओलंपिक एरिना में होगा। 
 
साइकलिंग और रेस वाक पोंटल एरिया में होगा। रियोसेंटर कॉम्पलेक्स में बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग आयोजित किए जाएंगे। बास्केटबॉल, तलवारबाजी, जूडो, ताइक्वांडो और कुश्ती रियो के बारा डी टीजुका ज़िले में स्थित कैरिओका एरिना कॉम्पलेक्स में आयोजित किए जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें