मोरक्को का मुक्केबाज यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

शनिवार, 6 अगस्त 2016 (10:19 IST)
रियो डि जेनेरियो। ब्राजील पुसिल ने मोरक्को के ओलंपिक मुक्केबाज को रियो डि जेनेरियो में खेल गांव में दो महिला सफाईकर्मियों के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले जारी विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारियों ने 22 वर्षीय हसन सादा को कासाब्लांका से गिरफ्तार किया जिस पर बुधवार को यौन शोषण करने का आरोप है।
 
इसमें कहा गया है, 'जांच से पता चला कि इस खिलाड़ी ने तीन अगस्त को खेल गांव में काम कर रही दो ब्राजीली सफाईकर्मियों का यौन शोषण किया।'
 
पुलिस सूत्रों ने कहा कि हसन सादा पर सफाईकर्मियों को अपने कमरे में बुलाने और फिर उनके साथ छेड़खानी करने का आरोप है। महिलाएं वहां से बचकर भागने में सफल रही। वेबसाइट ने कहा कि तब दो अन्य खिलाड़ी भी कमरे में उपस्थित थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें