भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में

रविवार, 7 अगस्त 2016 (20:38 IST)
रियो डि जेनेरियो। दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को रियो ओलंपिक की महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने कोलंबिया को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5-3 से पराजित किया। भारत का क्वार्टर फाइनल में रूस के साथ मुकाबला होगा। 
      
भारतीय तिकड़ी ने पहला सेट 52-51 के अंतर से जीता लेकिन कोलंबिया ने दूसरा सेट 50-49 से जीत लिया। तीसरा सेट 52-52 से बराबर रहा। अब मुकाबला चौथे सेट पर आकर टिक गया जहां क्वार्टर फाइनल का फैसला होना था। 
 
चौथे सेट में बोम्बायला ने दो शॉट में 9 और 8, लक्ष्मीरानी माझी ने 8 और 9 तथा दीपिका ने 9 और 9 के स्कोर किए। भारतीय तिकड़ी ने इस तरह कुल 52 अंक जुटाए। कोलंबिया की दूसरी तीरंदाज का निशाना बुरी तरह भटका और इसके साथ ही भारत की जीत सुनिश्चित हो गई। 
       
इससे पहले हुए मुकाबलों में मैक्सिको ने जार्जिया को 6-0, जापान ने यूक्रेन को 6-2 और इटली ने मेजबान ब्राजील को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें