मुकाबले के दौरान कोलंबिया के समर्थकों ने ऑस्कर की जमकर हौसला अफजाई की, वहीं खिताब के दावेदार माने जा रहे चीन के चेन लीजुन के पैर में खिंचाव आने के कारण नाम वापस लेने पर भी कोलंबियाई समर्थकों ने खुशी का इजहार किया।
ऑस्कर ने स्वर्ण जीतते ही घुटनों पर बैठकर आंसू बहाए और कुछ समय चुप रहने के बाद अपने जूते उतारकर मंच पर रख दिए और संकेत दिया कि वे अब रिटायर हो रहे हैं। इस दौरान वे लगातार रोते रहे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैंने जब शुरुआत की थी उसके बाद से 22 वर्ष हो चुके हैं और अब मैंने अपने जूते उतार दिए हैं। (वार्ता)