रियो ओलंपिक में भाग लेने का अनुभव शानदार रहा : जेसिका एनिस हिल्स

मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (17:45 IST)
रियो डी जेनेरियो। ब्रिटिश एथलीट जेसिका एनिस हिल्स 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में हेप्टाथलन में जीते गए स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर सकी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कहा कि रियो खेलों में भाग लेने का अनुभव ही उनके लिए शानदार रहा।
जेसिका ने कहा कि अनुभव काफी शानदार रहा। यहां आना और स्पर्धा से पहले शुरुआती पंक्ति में खड़े होना शानदार रहा। ओलंपिक खेलों से पहले के वर्ष काफी चुनौतीपूर्ण रहे और यहां आना बेहतरीन रहा। विशेषकर स्पर्धा में भाग लेकर रजत पदक जीतना।  
 
ओमेगा की ब्रांड एम्बेसडर जेसिका ने कहा कि खेलों से पहले यहां का अनुभव पूरी तरह से अलग है। लंदन ओलंपिक मेरा पहला था, तो तब सबकुछ काफी नया था। इस बार यह थोड़ा ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा। मैं अब अनुभवी एथलीट हो गयी हूं। मुझे चोटों का भी सामना करना पड़ा। पिछले कुछ वर्ष सचमुच काफी चुनौतीपूर्ण रहे थे, लेकिन यहां आकर रजत पदक जीतना अद्भुत रहा। इस एथलीट ने कहा कि अभी उन्होंने संन्यास लेने या जारी रखने के बारे में फैसला नहीं किया है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें