रियो डि जेनेरियो। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी भारतीय जोड़ी रियो ओलंपिक में अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी से 2-6, 6-2, 10-3 से हारकर मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा में अब कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी।
टेनिस के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी ने सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को 2-6, 6-2, 10-3 से हरा दिया है।