सानिया-बोपन्ना की जोड़ी हारी, अब कांस्य पदक की उम्मीद

रविवार, 14 अगस्त 2016 (07:53 IST)
रियो डि जेनेरियो। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी भारतीय जोड़ी रियो ओलंपिक में अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी से 2-6, 6-2, 10-3 से हारकर मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा में अब कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी।
 
टेनिस के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी ने सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को 2-6, 6-2, 10-3 से हरा दिया है।
 
अगर भारत की जोड़ी ये मैच जीत जाती तो फाइनल में पहुंचती और उसका रजत पदक पक्का हो जाता। हालांकि भारत की पदक की उम्मीदें अभी भी बाकी है। सानिया और बोपन्ना को अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलना होगा।
 
सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 6-2 के अंतर से आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में अमेरिकी जोड़ी ने जबरदस्त पलटवार करते हुए 6-2 से जीत हासिल की।
 
सुपर टाइब्रेकर में भारतीय जोड़ी ने एक के बाद एक कई गलतियां की और आसान शॉट्स को नेट में कई दफा उलझाया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और अमेरिकी जोड़ी ने 10-3 से टाइब्रेकर में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें