33 वर्षीय सीमा ने पहले प्रयास में 57.58 मीटर दूरी तक चक्का फेंक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे प्रयास में वह फाउल कर बैठीं। तीसरे थ्रो में उन्होंने निराशाजनक रूप से 56.78 मीटर की दूरी तक चक्का फेंका। सीमा अपने ग्रुप बी में नौंवें और और ओवरऑल 20वें स्थान पर रहकर क्वालीफाई करने से चूक गईं।