100 मीटर और 200 मीटर में विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में 530 से भी अधिक मीडियाकर्मियों ने पंजीकरण करवाया जो कि अब तक सर्वाधिक है। लेटिन अमेरिका में प्यूमा के जनरल मैनेजर कार्लोस लेज ने कहा कि बोल्ट के जैसे खिलाड़ी कई पीढ़ियों में एक बार ही होते हैं। आप हर चार वर्ष में जैकपॉट पाने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।