योगेश्वर ने पहले राउंड में प्रतिद्वंद्वी को एक पैसिव अंक दिया और दूसरे राउंड में उनके प्रतिद्वंदी ने दांव लगाकर दो अंक निकाल लिए। 0-3 से पिछड़ने के बाद योगेश्वर को ताबड़तोड़ हमला करना चाहिए था लेकिन दोनों पैरों के घुटनों में पट्टियां बांधकर उतरे योगेश्वर का मैट पर मूवमेंट बिलकुल नहीं था और वह कोई दांव नहीं लगा सके। उन्होंने जितने भी प्रयास किए, उनके सभी प्रयासों को मंगोलियाई पहलवान ने नाकाम कर दिया।