-संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अब तक 12 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन।
यूक्रेन नो फ्लाय जोन नहीं : नाटो ने खारिज किया यूक्रेन को नो फ्लाई जोन बनाने का प्रस्ताव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने इस फैसले से निराश। कहा कि इस कदम से गठबंधन ने रूस को बमबारी अभियान जारी रखने के लिए हरी झंडी दे दी है। उन्होंने नाटो से नो फ्लाई जोन की अपील की थी।
UNSC की आपात बैठक : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन में जारी मानवीय संकट के बीच सोमवार को आपात बैठक करेगी। इस बात की जानकारी राजनयिकों ने शुक्रवार को दी है. गोपनीयता की शर्त पर एक राजनयिक ने एएफपी को बताया कि सार्वजनिक सत्र के बाद 15 सदस्यीय परिषद बंद दरवाजों के पीछे एक संभावित मसौदा प्रस्ताव पर चर्चा करेगी.
बीबीसी ने रूस में रोका काम : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने कहा कि रूस के एक नया कानून लाने के बाद उसके पास रूस में अपने पत्रकारों का कामकाज अस्थायी रूप से निलंबित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। इस कानून के तहत देश के सशस्त्र बलों के बारे में झूठी सूचना फैलाने पर किसी व्यक्ति को 15 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।