कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका सहित सात प्रमुख देशों के समूह जी-7 के नेताओं के साथ वर्चुअल परामर्श के बाद राष्ट्रपति की टिप्पणी आ सकती है। इन देशों में से तीन- अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, बाइडन और जी-7 के नेता यूक्रेन पर रूस के अकारण और अनुचित हमले पर संयुक्त प्रतिक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बाइडन ने यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए स्थिति कक्ष में सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आयोजित की।