कीव। एक तरफ यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूस से बातचीत के लिए बेलारूस की सीमा पर पहुंच गया है, दूसरी तरफ यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने तेवर दिखाते हुए कहा कि मौत से बचना है तो रूसी लौट जाएं। उन्होंने यह भी दावा किया है हमने रूस के 4500 से ज्यादा सैनिक मार गिराए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के ताजा बयान से लगता है कि जेलेंस्की झुकने के मूड में नहीं हैं। वे रूस पर समझौते के लिए दबाव बनाना चाहते हैं। इससे पहले जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत के दौरान कहा था कि अगले 24 घंटे देश के लिए अहम होंगे। जॉनसन ने यूक्रेन को हरसंभ मदद उपलब्ध करवाना का आश्वासन भी दिया।