बातचीत से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तेवर, मौत से बचना है तौ लौट जाएं रूसी

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (15:54 IST)
कीव। एक तरफ यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूस से बातचीत के लिए बेलारूस की सीमा पर पहुंच गया है, दूसरी तरफ यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने तेवर दिखाते हुए कहा कि मौत से बचना है तो रूसी लौट जाएं। उन्होंने यह भी दावा किया है हमने रूस के 4500 से ज्यादा सैनिक मार गिराए हैं। 
 
जेलेंस्की ने कहा कि रूस को तत्काल सीजफायर की घोषणा करनी चाहिए। रूसी सेना को चेतावनी देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि आप लोग रूस लौट जाएं वरना मारे जाएंगे। यूक्रेन का हर नागरिक सैनिक है और रूस के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ता रहेगा। 
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति के ताजा बयान से लगता है कि जेलेंस्की झुकने के मूड में नहीं हैं। वे रूस पर समझौते के लिए दबाव बनाना चाहते हैं। इससे पहले जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत के दौरान कहा था कि अगले 24 घंटे देश के लिए अहम होंगे। जॉनसन ने यूक्रेन को हरसंभ मदद उपलब्ध करवाना का आश्वासन भी दिया। 
 
दूसरी ओर, जेलेंस्की ने रूस के 4 हजार 500 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। उनका कहना है कि रूस के 150 से ज्यादा टैंक भी नष्ट कर दिए गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी