सलमान मुकदमों के फैसले को लेकर चिंतित

सोमवार, 2 नवंबर 2015 (12:05 IST)
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान उनके खिलाफ चल रहे अदालती मामलों के फैसलों को लेकर चिंतित हैं जो अभी आने बाकी हैं। सलमान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘क्या फैसला आएगा। अगर आप पांच-पांच साल भी जोड़ेंगे तो यह 10-15 साल हो जाता है। यह मेरे माता पिता और मेरे सिर पर एक बड़ी चिंता है.. यह बहुत बड़ी मुश्किल है। यह मजिस्ट्रेट अदालत में नहीं है.. यह उच्च न्यायालय में है। इन फैसलों के बाद मेरी जिंदगी जो भी मोड़ लेगी, मैं उसका सामना करूंगा।’ 
उन्होंने कहा, ‘इतना सब होने के बाद आपको कॉमेडी करनी होती है, ‘बिग बॉस’ करना होता है, लेकिन उसी वक्त आपके सिर पर तलवार लटक रही होती है। मेरे माता पिता भी कठिन दौर से गुजर रहे हैं।’ अभिनेता (49) के अनुसार, उनका काम उन्हें फैसले से बचा नहीं सकता।
 
उन्होंने कहा, ‘मेरे काम की खूबसूरती यह है कि आप कितना अच्छा करें पर लोग बड़े बेरहम होते हैं। सोनम के साथ रोमांस, जैकलीन के साथ डांस, पोलैंड में शूटिंग, 600 करोड़ रुपए की कमाई.. लेकिन उन्हें नहीं पता कि हमारे हिस्से में क्या आया है.. वे कहते हैं कि उसके उपर मामला चल रहा है फिर भी वह मजे में है।’ 
 
सलमान ने कहा, ‘ये सारी चीजें मेरे खिलाफ हैं.. जिन लोगों को मेरे मामलों में फैसला सुनाना है, उनके लिए मेरे अच्छे कामों का कोई मतलब नहीं है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह दुआओं और इनायतों को मानते हैंP  सलमान ने कहा, ‘हमें दुआओं, इनायतों का इंतजार रहेगा। यह उन लोगों के लिए है जो दुआओं में यकीन रखते हैं। हां, मैं भी इसमें (दुआओं में) यकीन रखता हूं.. कई सारे लोग इसमें विश्वास रखते हैं और ऐसे भी लोग हैं जो इसे नहीं मानते। जिनके पास ताकत है वे इनमें यकीन नहीं रखते।’’ काम के मोर्चे पर सलमान अपनी अगली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की रिलीज को लेकर आशान्वित हैं।
 
सलमान पर फिलहाल 2002 में मुंबई में हुए हिट-एंड-रन मामले में मुकदमा चल रहा है। उनके खिलाफ दो और मामले, एक जोधपुर में शस्त्र अधिनियम (गैरकानूनी रूप से हथियार रखने) और दूसरा वन्यजीव सुरक्षा कानून (काले हिरण के शिकार का मामला) के तहत लंबित हैं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें