दिल को लुभा देने वाला दीघा

नेहमित्त

बचपन के दिन अभी भी याद आते हैं। समंदर की लहरें पाँव के पास आकर ठहर जाती थीं फिर समंदर की गहराई में लौट जातीं। ऐसा लगता मानो सुनहरे आँगन में सूर्य की किरणों ने अपना प्रकाश फैला दिया हो। आँगन की गोद में कुछ बच्चे खेल रहे थे ऐसा लग रहा था मानो दीघा में पहुँच गए हों।
WDWD
समुद्र तट पर मन को रोमांचक करने वाली जगहों का हम सबने जायजा लिया। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में दीघा बीच बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। दीघा कोलकाता से 187 किमी दूर है जहाँ सड़क मार्ग से पाँच घंटे में पहुँच सकते हैं। इस जगह की संस्कृति, सभ्यता एवं आधुनिकता का मिश्रण हम इस स्थल पर देख सकते हैं। हम सब लाँग ड्राइव पर गए जिससे कि इस तट के अन्य स्थल को देख सके।

पुराना दीघा अब पहले जैसा नहीं रहा इसलिए नई दीघा को पर्यटकों के लिए प्रारम्भ किया गया है।अगर आप यहाँ पर टहलना चाहते हैं तो यहाँ पर आकर्षित करने वाले स्थल हैं जैसे कि नए दीघा बीच सबसे प्रसिद्ध समुद्र रिसोर्ट है जिसे पहले बीरकुल के नाम से जाना जाता था। दीघा एक बहुत ही सुंदर स्थान है।

दीघा बीच का आकार ऐसा है कि आप लम्बी ड्राइव पर इस जलसागर का पूरा आनंद उठा सकते हैं। यहाँ का सूर्योदय बहुत ही दर्शनीय है इसे देखना न भूलें। इन बदलते रंगों के साथ-साथ मौसम का रुख भी बदलने लगता है जब ठंडी-ठंडी शीतल मंद हवा यहाँ पर बहने लगती है। जितना सुंदर सूर्योदय है उतना ही सुंदर सूर्यास्त इस तट पर दिखता है।

दीघा से थोड़ी दूर में स्थित तलसारी बीच, सूर्यास्त के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। मन को रोमांचित कर देने वाला सबसे सुंदर सूर्यास्त आप यहाँ पर देख सकते हैं। ऐसा चित्रात्‍मक दृश्य शायद ही आप अपनी जिंदगी में भूल पाएँ। उड़ीसा के बालासौर जिले में तलसारी बीच प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। तलसारी बीच दीघा से 8 से 9 किमी की दूरी पर स्थित है। हम इस स्थान पर ऑटो तथा रिक्‍शा के माध्यम से पहुँच सकते हैं।

चंदनेश्‍वर में एक बहुत ही प्रसिद्ध शिव मंदिर है। मंदिर में हर वर्ष चैत्र मेला लगता है। यह मेला बहुत प्रसिद्ध एवं शिव भक्तों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है। कई भक्त विभिन्न राज्‍यों से इस मेले में आते हैं। बस सेवा की उपलब्धि पर आप दीघा से चंदनेश्‍वर पहुँच सकते हैं। चार किलोमीटर का सफर तय कर हम चंदनेश्‍वर से तलसारी पहुँच गए थे।

इस बीच पर समुद्र जीवों के बारे आप विस्तृत रूप से जान सकते हैं तथा इन जलजीवों की ज़िंदगी को आप अपने नज़रिए से देख सकते हैं। इन्हें देखने के लिए अन्य तैराकों के साथ जल में स्कूबा ड्राइविंग कर मैंने समुद्र के अंदर विभिन्न प्रकार की जल प्रकृति एवं जीवों को देखा।
अगर आप दीघा बीच का आनंद उठाना चाहते हैं तो बीच के नजदीक रिसोर्ट या होटल में ठहरकर इस जगह का नज़ारा देख सकते हैं।

आप अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेल सकते हैं, समुद्र के पानी में तैरने का मजा ले सकते हैं।
  दीघा बीच का आनंद उठाना चाहते हैं तो बीच के नजदीक रिसोर्ट या होटल में ठहरकर इस जगह का नज़ारा देख सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेल सकते हैं, समुद्र के पानी में तैरने का मजा ले सकते......       

शॉपिंग के लिए यहाँ का बाज़ार बहुत ही प्रसिद्ध है जहाँ विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ मिलती हैं। इस जगह पर विभिन्न प्रकार के गहने, हाथ से बुनी हुई चटाई, कुरियोस (एक विशिष्ट प्रकार के वस्तु जो यहाँ पाए जाते हैं ) तथा काजू यहाँ पर मिलते हैं। आप यहाँ से खरीददारी करना मत भूलिएगा।