क्या मासिक धर्म के दौरान सेक्स किया जा सकता है?

प्रश्न : मेरी नई-नई शादी हुई है, लेकिन समस्या यह है कि शादी के ठीक बाद मेरी पत्नी को मासिक धर्म आरंभ हो गए, मेरे दो प्रश्न है पहला क्या मासिक धर्म के दौरान सेक्स किया जा सकता है। दूसरा क्या मासिक धर्म के दौरान बिना कंडोम के सेक्स करना ठीक है?

उत्तर : यदि आपके पार्टनर को कोई आपत्ति न हो तो मासिक धर्म के दौरान कंडोम के बिना भी ‍इंटरकोर्स किया जा सकता है। इससे किसी तरह की बीमारी नहीं होती न ही कोई शारीरिक विकार उत्पन्न होता है।

दूसरी बात यह कि इस अवधि में ‍महिला यौनांग में पहले से गीलापन होता है, जिससे सेक्स करने में आसानी भी होती है। साथ ही गर्भ ठहरने की आशंका भी नहीं के बराबर होती है। मासिक धर्म के दौरान सेक्स करें लेकिन याद रखें यह टिप्स - जानने के लिए पढ़े अगला पन्ना...

हां, यदि पीरियड के दौरान महिला को किसी तरह के इन्फेक्शन की आशंका है तो सेक्स नहीं करना चाहिए। अगर ठीक तरह से साफ-सफाई रखी जाए तो मासिक धर्म में सेक्स किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें