हनीमून सिस्टाइस : नवविवाहिताओं की सामान्य बीमारी

नवविवाहिताओं में यूटीआई अति सामान्य है। इसको हनीमून सिस्टाइस भी कहते हैं। महिलाओं में मूत्र छिद्र योनिद्वार और मलद्वार के पास स्थित होता है। यहां से जीवाणु आसानी से मूत्र मार्ग में पहुंचकर संक्रमण कर सकते हैं। करीब 75 प्रतिशत महिलाओं में यूटीआई आंतों में पाए जाने बै‍क्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है। इसके अतिरिक्त अनेक अन्य प्रजाति के जीवाणु भी यूटीआई उत्पन्न कर सकते हैं।



 
मूत्र मार्ग का संक्रमण जिसको यूरीनरी ट्रैक्क इंफेक्शन या यूटीआई कहते हैं, महिलाओं में मूत्र मार्ग की विशिष्ट संरचना के कारण अति सामान्य समस्या है। करीब 40 प्रतिशत महिलाएं इससे जीवन में कभी न कभी ग्रसित हो जाती हैं।
 
मूत्रद्वार में होने वाली जलन, खुजली अनेक कारणों से हो सकती है, लेकिन लगभग 80 प्रतिशत में यह यौन संसर्ग के कारण होती है। अकसर संक्रमण होने पर यौन संबंध बनाने के करीब 24 घंटे बाद लक्षण शुरू हो जाते हैं। विवाह के तुरंत बाद अज्ञानता, हड़बड़ी इत्यादि कारणों से यूटीआई होने की आशंका ज्यादा रहती है।

लक्षण
 
अगर बात लक्षणों की करें तो यूटीआई होने पर बारबार पेशाब आता है, पर पेशाब कुछ बूंद ही होता है। मूत्र त्याग के समय जलन और कभी-कभी दर्द होता है। मूत्र से दुर्गंध आती है, मू‍त्र का रंग धुंधला हो सकता है। कभी-कभी खून मिलने के कारण पेशाब का रंग गुलाबी, लाल, भूरा हो सकता है।
 
पति या पत्नी दोनों में किसी को भी संक्रमण होने पर यौन संबंध बनाए जाते हैं तो यौन संबंधी परेशानी बढ़ सकती है। यदि उपचार नहीं किया जाता तो शरीर के अंगों में दर्द हो सकता है, ज्वर हो सकता है। कुछ स्थितियों में संक्रमण मूत्राशय से ऊपर गुर्दों में पहुंचकर इनमें संक्रमण कर सकता है।
बहरहाल, आपके प्रजनन अंग साफ व सुरक्षित रहें। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने प्रजनन अंगों के बारे में जागरूक हों। उनमें कोई भी तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

वेबदुनिया पर पढ़ें