क्या होता है फोन सेक्स?

FILE
सेक्स शब्द ही तन बदन में उत्तेजना जगाने के लिए काफी है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दो प्यार करने वाले बहुत दूर होते हैं, ऐसे में वे फोन पर सेक्सी बातें करते हैं और सेक्स के अहसास को सिर्फ अपनी बातों से महसूस करते हैं, यही फोन सेक्स कहलाता है।

फोन सेक्स अक्सर दूर रहने वाले या रात में फोन पर बात करने वाले प्रेमी/प्रेमिकाओं के बीच होता है। फोन सेक्स में, दो लोग फोन पर कल्पना में सेक्स करते हैं। ऐसा करने से उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर उनके बेहद करीब है।

लेकिन अहम सवाल यह है कि फोन सेक्स के क्या फायदे हैं या इसके क्या नुकसान हैं? क्या सभी प्रेमी/प्रेमिकाओं के बीच होने वाली बातचीत में फोन सेक्स होता है अगर हां तो किस स्तर तक। हम आपके लिए ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपको फोन सेक्स काऔर भी मजा आएगा और आप वास्तव में जान पाएंगे कि फोन सेक्स है क्या बला?

 

फोन सेक्स की स्टैप 1 अगले पन्ने पर।


सबसे पहले अपने पार्टनर से पूछिए कि उसने इस समय क्‍या पहना रखा है। इसके बाद अंडर गारमेंट्स के बारे में पूछिए कि वे कौन से कलर के हैं। धीरे धीरे निजी बातें करके आप अपने पार्टनर के अरमान जगाइए। यह फोन सेक्स की पहली लेकिन बहुत महत्वपूर्ण स्टेज है। अगर पार्टनर बता देता है कि उसके अंडर गारमेंट्स का कलर क्‍या है, तो समझ जाइए कि वह फोन सेक्‍स के लिए तैयार है।

अपने पार्टनर को सेक्‍स की सैर पर ले चलिए और उससे कहिए कि अगर इस समय हम दोनों साथ होते तो आप उसके साथ ये करते/वो करते आदि। आप उससे अपनी सेक्स फैंटेसी शेयर कीजिए और ले चलिए उसे काल्पनिक सेक्स की दुनिया में। ऐसे में आपका पार्टनर भी पूरी तरह से फोन पर सेक्‍स के इस सफर में चल पड़ेगा।

सेक्स की सैर , अगले पन्ने पर


अगर आप दोनों ही फोन पर सेक्‍स का मजा ले रहे हैं तो वे आवाजें भी निकालिए जो रियल सेक्स के समय होती हैं। ऐसे में आपका पार्टनर और भी उत्तेजित हो उठेगा। कल्पना कीजिए कि वो आपके बदन को छू रहा है। आपकी कल्पना में वो जहां जहां आपको छू रहे हैं, आप खुद को उन्हीं जगह पर छूकर देखिए।

फोन सेक्स पर अगर आप सबसे अधिक एन्जॉय कर रहे हैं तो एक समय ऐसा भी आएगा जब आप फोन को ही अपने मुंह में लेने लगेंगे। शर्माइए नहीं, यह स्वाभाविक है और अगर ऐसा होता है तो होने दीजिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें