खूबसूरत होना और खूबसूरत होने का अहसास होना अलग-अलग बातें हैं। शायद कोई कहे कैसे, लेकिन यह साबित हुआ है एक सर्वेक्षण से। कोई महिला यदि खूबसूरत है और उसे इसका अहसास नहीं है तो उसकी खूबसूरती में चार-चांद नहीं लग सकते।
खूबसूरती का अहसास किसी महिला को तभी होता है, जब उसमें प्रेम अंकुरित हो और वह भी प्रेमी का, उसके स्पर्श का। प्रेम का प्रतीक चुंबन महिला में खूबसूरती का अहसास जगा देता है, जो उसे खूबसूरत होने से ज्यादा आनंद देता है।
सर्वेक्षण में करीब 1000 महिलाओं से चर्चा की गई। इनकी आयु 18 साल से ऊपर की थी। प्रेम, शॉपिंग और संभोग इन तीनों से ज्यादा ऊपर है, चुंबन। यह ब़ड़ी आश्चर्य की बात है कि परफ्यूम, जवाहरात और सौंदर्य के लिए किए गए जतन महिलाओं में इस तरह का अहसास जगाते जरूर हैं, लेकिन यह टॉप टेन में नहीं आते हैं।