15 शेयरों का फ्यूचर ऑप्शन खंड में कारोबार

बुधवार, 28 नवंबर 2007 (18:43 IST)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बुधवार को कहा कि ग्लोबल ब्राडकास्ट न्यूज हिन्दुस्तान जिंक, जिंदल सा और एनआईआईटी लिमिटेड सहित 15 नए शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शन खंड में पेश किया जाएगा।

एनएसई के एक सर्कुलर में बताया गया कि 15 अतिरिक्त प्रतिभूतियाँ 30 नवंबर से फ्यूचर एंड ऑप्शन खंड में कारोबार के लिए उपलब्ध होंगी।

इस खंड में उपलब्ध अन्य स्टॉक डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक, केपिट क्युमिन्स, इन्फो सिस्टम्स, मोटर इंडस्ट्रीज, इन्फो एज, ग्रेट आफशोर, वायर एंड वायरलेस, रेडिंग्टन, इंडिया नेटवर्क, 18 फिनकैप, इस्पात इंडस्ट्रीज, हिन्दुस्तान आयल एक्प्लोरेशन और गीतांजलि जेम्स हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें