Mumbai Stock Exchange: एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 210.43 अंक चढ़कर 65,931.68 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 66.1 अंक बढ़कर 19,583.10 पर रहा।
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखी गई।