Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों (Domestic stock markets) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 264.85 अंक बढ़कर 82,617.49 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 76.75 अंक चढ़कर 25,275.45 अंक पर रहा।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। नेस्ले, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में गिरावट आई।
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 975.46 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।