दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपए हो गया है। इससे कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख रहा।
एफआईआई सोमवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,731.59 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,278.09 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 591.69 अंक उछलकर 81,973.05 और एनएसई निफ्टी 163.70 अंक चढ़कर 25,127.95 पर पहुंच गया था।(भाषा)