Share bazaar News: शेयर बाजार ऑलटाइम, सेंसेक्स 308 और निफ्टी 104 अंक उछला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 28 जून 2024 (11:57 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में तेजी, रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज में खरीदारी और विदेशी कोषों की लिवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 308.49 अंक उछलकर 79,551.67 पर था। निफ्टी 103.75 अंक चढ़कर 24,148.25 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

ALSO READ: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, चुनिंदा शेयरों में लिवाली से Sensex और Nifty ने बनाए नए रिकॉर्ड
 
इन शेयरों में लाभ-हानि : सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सन फार्मा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और नेस्ले में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और मारुति लाल निशान में रहे।

ALSO READ: Share Market : 3 कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में आया उछाल, 28.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा कि बाजार की गति में सेंसेक्स को 80,000 के स्तर तक ले जाने की क्षमता है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,658.77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 86.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी