Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 111 अंक और नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने तथा महंगाई बढ़ने के बीच बाजार में गिरावट रही।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 4 महीने के उच्च स्तर पर : आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 4 महीने के उच्च स्तर 2.36 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाद्य वस्तुओं खासकर, सब्जियों तथा विनिर्मित वस्तुओं के दाम में तेजी इसकी मुख्य वजह रही, वहीं मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में 14 महीने के उच्चस्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर (2 से 6 प्रतिशत) से अधिक है।