सेंसेक्स 1,053 अंक टूटकर 71,000 अंक से नीचे फिसला, निफ्टी में 330 अंक का नुकसान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (17:27 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (local stock markets) में मंगलवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,053 अंक लुढ़क कर 71,000 अंक के नीचे आ गया। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में बिकवाली से बाजार नीचे आया, जबकि निफ्टी (nifty) में 330 अंक का नुकसान हुआ।
 
कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं : कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के बीच बिकवाली दबाव देखने को मिला। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 450 अंक की बढ़त के साथ खुला, लेकिन बाद में यह 1,053.10 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 70,234.55 अंक तक आया जबकि ऊंचे में 72,039.20 अंक तक गया।

ALSO READ: पीएम मोदी की घोषणा से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 561 अंकों का उछाल
 
इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नीचे आया : 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53 प्रतिशत लुढ़ककर 21,241.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 6.13 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा एसबीआई (3.99 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.82 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.41 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (3.23 प्रतिशत) में अच्छी-खासी गिरावट रही।
 
इन शेयरों में लाभ रहा : दूसरी तरफ सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और पॉवरग्रिड बढ़त में रहे। इनमें 3.67 प्रतिशत तक की तेजी रही। टीसीएस और बजाज फिनसर्व भी लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे। जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी