उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार में रही स्थिरता, सपाट रुख के साथ कारोबार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (11:07 IST)
Share bazaar News: उतार-चढ़ावभरे कारोबार तथा वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय मुंबई शेयर बाजार (BSE) बुधवार को मजबूती के साथ खुले। हालांकि बाद में ये सपाट रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। कारोबारियों ने कहा कि गुरुवार को डेरिवेटिव्स (derivatives) अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव है।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 83.06 अंक की बढ़त के साथ 73,178.28 अंक पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 27.95 अंक के लाभ के साथ 22,226.30 अंक पर खुला। हालांकि बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सपाट रुख के साथ कारोबार कर रहे थे।

ALSO READ: Pay TM के शेयर में 5 फीसदी उछाल, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लगा अपर सर्किट
 
ये शेयर रहे लाभ-हानि में : सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में थे, वहीं एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और लार्सन के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

ALSO READ: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन उछाल, निफ्टी 22,150 पर
 
एशियाई व अमेरिकी शेयर बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया कॉस्पी बढ़त में था, वहीं जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,509.16 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी