Share bazaar: शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी तेजी, Sensex व Nifty नए शिखर पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (18:02 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 99.56 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 81,455.40 अंक पर बंद हुआ।
 
सूचकांक बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 459.43 अंक यानी 0.56 प्रतिशत उछलकर 81,815.27 अंक तक चला गया था। हालांकि बाद में मुनाफावसूली हावी होने से यह अपनी बढ़त गंवा बैठा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 21.20 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 24,857.30 अंक पर बंद हुआ।

ALSO READ: Stock Market : बजट से पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 81000 के पार, किन शेयरों ने किया कमाल
 
बाजार मूल्यांकन पहली बार 5,500 अरब डॉलर पर पहुंचा : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार लगभग स्थिर रहा। इसका कारण उच्चस्तर पर मुनाफा वसूली है। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की इस सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में रुख उदार अपनाने की संभावना से बाजार को समर्थन मिल रहा है। भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन पहली बार 5,500 अरब डॉलर (करीब 460 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गया।
 
ये शेयर लाभ व हानि में रहे : सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 3 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके अलावा एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाइटन, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया तथा टाटा स्टील भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ सन फार्मा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, Sensex 391 और Nifty 113 अंक चढ़ा
 
व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.88 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप में 0.27 प्रतिशत की बढ़त रही। कारोबार के दौरान दोनों ही सूचकांक ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छुआ।
 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि अधिकांश एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसके पीछे जापान, अमेरिका और इंग्लैंड के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर पर आने वाले फैसले को लेकर सतर्कता का भाव रहा।
 
ब्रेंट क्रूड 79.73 डॉलर प्रति बैरल पर आया : अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 79.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,474.54 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। सोमवार को सेंसेक्स 23.12 अंक चढ़कर 81,355.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी 1.25 अंक की बढ़त के साथ 24,836.10 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी