मोदी सरकार की वापसी की आस में शेयर बाजार गिरावट से उबरा, Sensex और Nifty में रही बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 5 जून 2024 (10:41 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने पिछले सत्र में भारी गिरावट का सामना करने के बाद बुधवार को आशावादी रुख के साथ शुरुआत की। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद जोरदार वापसी करते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 948.83 अंक चढ़कर 73,027.88 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 247.1 अंक चढ़कर 22,131.60 अंक पर रहा।

ALSO READ: अडानी के शेयरों में धमाका, 2 ही दिनों में छाप दिए 2.6 लाख करोड़
 
मंगलवार को बाजारों में भारी गिरावट आई थी : आम चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को उम्मीद से कम बहुमत मिलने से मंगलवार को बाजारों में भारी गिरावट आई थी। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। लार्सन एंड टूब्रो, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।

ALSO READ: शेयर बाजार में कारोबार के नाम पर महिला से 35 लाख की ठगी
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

ALSO READ: Share Market: चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार का धमाका, सेंसेक्स 2000, निफ्टी 1000 अंक उछला
 
एफआईआई ने मंगलवार को 12,436.22 करोड़ के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 12,436.22 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।
 
मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार : भारत निर्वाचन आयोग ने देश के 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को लोकसभा में बहुमत मिल गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी