कांग्रेस नेता के पोर्टफोलियों में कुल 24 कंपनियां है। राहुल ने टाटा की टाइटन, बजाज, पीडीलाइट इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। उनके पास पीडीलाइट के 1474 शेयर हैं जिनका बाजार मूल्य 42.27 लाख रुपए हैं। उन्होंने नेस्ले इंडिया के 1370 शेयर खरीदे। इनका बाजार मूल्य 35 लाख रुपए से अधिक है।
राहुल का पोर्टफोलिया डायवर्सिफाइड है। इसमें उन्होंने फाइनेंशिनेंयल्स सेक्टर के साथ ही कंज्यूमर स्टेपल्स, आईटी, हेल्थकेयर में भी पैसे लगाए हैं। ब्लू चीप कंपनियों में उन्होंने अच्छा खासा निवेश किया है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपए का है। उनके पास 4.2 लाख रुपए की ज्वेलरी भी है। NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपए डिपॉजिट हैं। उनके बैंक खाते में मात्र 6.25 लाख रुपए हैं। राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपए की देनदारी भी है।