सेंसेक्स में रही 336 अंकों की बढ़त, बैंकिंग, धातु और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स फिर हुआ 39 हजारी

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (16:33 IST)
मुंबई। बैंकिंग के साथ ही धातु और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को रौनक लौट आई और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 336.47 अंक यानी 0.87 प्रतिशत उछलकर एक बार फिर 39 हजार अंक के पार पहुंच गया।
 
सेंसेक्स 39,067.33 अंक पर बंद हुआ, जो 18 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.85 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16 अप्रैल के बाद के उच्चतम स्तर 11,754.65 अंक पर बंद हुआ। पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद अंतिम घंटे में दिग्गज कंपनियों में लिवाली और बढ़ गई।
 
टाटा स्टील ने बीएसई में साढ़े 6 फीसदी से अधिक का मुनाफा कमाया। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3 फीसदी से अधिक और एक्सिस बैंक के ढाई प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। टाटा मोटर्स ने करीब 3 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
 
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत की गिरावट में 15,063.99 अंक पर और स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत टूटकर 14,813.38 अंक पर आ गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी