सेंसेक्स में रही 336 अंकों की बढ़त, बैंकिंग, धातु और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स फिर हुआ 39 हजारी
सेंसेक्स 39,067.33 अंक पर बंद हुआ, जो 18 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.85 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16 अप्रैल के बाद के उच्चतम स्तर 11,754.65 अंक पर बंद हुआ। पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद अंतिम घंटे में दिग्गज कंपनियों में लिवाली और बढ़ गई।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत की गिरावट में 15,063.99 अंक पर और स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत टूटकर 14,813.38 अंक पर आ गया। (वार्ता)