सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 6 माह बाद फिर ऑल टाइम हाई

बुधवार, 21 जून 2023 (11:04 IST)
Mumbai Stock Market: एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 63,588.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146 अंक की बढ़त के साथ 63,473.70 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) शुरुआती कारोबार में 37 अंक की बढ़त के साथ 18,853.70 अंक पर था।
 
बाद में सेंसेक्स 260.61 अंक के उछाल के साथ 63,588.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। करीब 7 माह बाद सेंसेक्स इस स्तर पर पहुंचा है। पिछले साल 1 दिसंबर को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 63,583.07 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, टेक महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे, वहीं टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी