मुंबई। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक गिर गया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 302.80 अंक या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 52,199.18 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 93.70 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,673.85 आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा पॉवरग्रिड, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक भी लाल निशान में थे।
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक लाभ पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 271.07 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,501.98 पर और निफ्टी 101.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,767.55 पर बंद हुआ था।