Corona Vaccine की सकारात्मक खबरों के बीच सेंसेक्स 282 और निफ्टी 86 अंक उछला

सोमवार, 23 नवंबर 2020 (10:36 IST)
मुंबई। कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक रिपोर्टों के बीच सोमवार को देश के शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुले। बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 282 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने 86 अंक बढ़त के साथ खुले।
 
बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत शुक्रवार के बंद 43882.25 अंक के मुकाबले 44164.17 अंक पर 281.92 मजबूती में खुला और प्रारंभ में ही 44271.15 अंक तक चढ़ने के बाद फिलहाल 44095.36अंक पर 213.11 अंक ऊंचा है। निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत में 12960.30 अंक पर खुला और ऊंचे में 12961.20 अंक चढ़ने के बाद 12923.05 अंक पर 64 अंक पर ऊपर कारोबार कर रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी